#AjayDevgan #KicchaSudeep #HindiControversy
हिन्दी भाषा को लेकर विवाद का इतिहास पुराना रहा है। इतिहास के पन्नों को खंगाले तो कई ऐसे विवाद भी भाषा को लेकर हुए हैं जो उग्र और हिंसक रहे हैं। हिन्दी को राजभाषा ठहराने की जंग बहुत पुरानी रही है और इस जंग में कई जाने भी गई हैं पर इस बार ये विवाद सोशल मीडिया से शुरू हुआ है और वो भी दो अभिनेताओं के बीच दरअसल बॉलीवुड के अभिनेता सिंघम यानी अजय देवगन और दक्षिण भारत के अभिनेता किच्चा सुदीप में हिंदी को लेकर बहस एक बार फिर तेज हो गई है। इस बार विवाद तब शुरू हुआ जब सुदीप ने एक कार्यक्रम में कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है। पैन इंडिया फिल्मों को हिंदी में बनाया जा रहा। इस समय बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में की जा रही हैं। वे लोग तेलुगू और तमिल फिल्मों का रीमेक बनाकर भी स्ट्रगल कर रहे हैं। इस बयान के जवाब में अजय देवगन ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा थी और रहेगी।